बागपत : जिले के रमाला थाना क्षेत्र में शराब पीने का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ीपुर गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. मृतका के पिता इंद्रपाल निवासी लुहारी ने बताया कि उसने अपनी बेटी रीना की शादी 20 वर्ष पहले ककड़ीपुर गांव में राजेंद्र सिंह के साथ की थी. राजेंद्र शराब पीने का आदी था. उसकी पत्नी उसे शराब पीने से मना करती थी. राजेंद्र उसके साथ मारपीट करता था. रात मे भी राजेंद्र शराब पीकर घर आया, उसने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी.