बागपतः कहा जाता है पति-पत्नी का संबंध सात जन्मों का होता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिले में दंपति की जिंदगी एक साथ खत्म हो गई. पति की मौत के वियोग में पत्नी की भी जान चली गई.
बागपत में पति-पत्नी की एक साथ उठी अर्थी - पति पत्नी की एक साथ उठी अर्थी
यूपी के बागपत जिले में पति की मौत की सूचना पर पत्नी को अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई. गांव के लोग मौत से तो दुखी हैं, लेकिन पति-पत्नी के प्रेम की खूब तारीफ कर रहे हैं.
पति-पत्नी की मौत
मामला थाना खेकड़ा क्षेत्र अंतर्गत फखरपुर गांव का है, जहां जयवीर नाम के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद परिवार में मातम पसर गया. जयवीर की मौत को क्षणभर भी नहीं हुआ था, कि उनकी पत्नी नरेश को पति की मौत का सदमा लगा और पति के वियोग में उनको भी अटैक आया. परिजन कुछ समझ पाते तब तक नरेश की भी जान चली गई.
दोनों का हुआ अंतिम संस्कार
अचानक हुई पति पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ कर दिया. इस घटना के बाद गांव में पति-पत्नी के प्रेम की लोग चर्चा कर रहे हैं. परिजन प्रवीण ने बताया कि सुबह 4:30 बजे चाचा को अटैक आया और उनकी मौत हो गई. थोड़ी देर में चाची की भी मौत हो गई. वह चाचा के मौत की बात सहन नहीं कर पाईं.