बागपत:जिले में पहुंचे श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यहां कहा कि हम दो और हमारे तीन कुल मिलाकर पांच लोग परिवार में होने चाहिए, नहीं तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा. पिछली सरकार में सिर्फ लाल टोपी वालों को ही लाभ मिलता था और लाल टोपी वालों को ही साइकिल मिलती थी.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सभी को बराबर सम्मान मिलता है. जाति और धर्म के आधार पर सम्मान नहीं दिया जाता. बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा के सीएम योगी को सनातन धर्म का विरोधी बताने पर सुनील भराला ने कहा कि वो जिस पार्टी में हैं, उस पार्टी में हिन्दू और सनातन धर्म पर काम नहीं होता है. वो भगवान विष्णु और गणेश जी की मूर्ति को ढोंग बताकर भगवान पर भी आरोप लगाते हैं. ये लोग कहते हैं कि तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार. हम लोग सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर काम करते हैं.
श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला मंगलवार को बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. इसके बाद वो मीडिया से भी रूबरू हुए.