बागपतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में भारी वर्षा के कारण अलर्ट जारी है. बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के मिलाना गांव (Milan Village) में राजकुमार परिवार के साथ मकान में सो रहा थे. देर रात भारी वर्षा के चलते मकान की छत भरभरा कर गिर गई. छत के मलबे के नीचे परिवार दब गया. स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए. उन्होंने किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों को मलबे से सुरक्षित निकाला.
दोघट थाना क्षेत्र के मिलाना गांव मे परिवार के छह सदस्य मकान के अंदर सोए हुए थे. अचानक मकान की छत गिर गई. मलबे के नीचे परिवार दब गया. ग्रामीणों ने किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला. माया पत्नी राजकुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार भेड़ बकरी पाल कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था. मकान की दीवार भेड़ बकरियों पर गिर गई. दो भेड़ों की मौत हो गई.
हादसे के बाद कोई भी अफसर मौके पर झांकने नहीं पहुंचा. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने बागपत डीएम राजकमल यादव से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है.