उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

बागपत में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. आग चपेट में आकर लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे.

etv bharat
मकान में लगी आग

By

Published : Jan 2, 2023, 1:12 PM IST

बागपतःकांशीराम आवासीय कालोनी में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप से ले लिया. घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सूचना के बावजूद दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे.

दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में सोनू पुत्र सतपाल एक अपार्टमेंट में रहता है. सोनू सराय रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है. सोनू काम के लिए गया था और घर पर बच्चे व उसकी पत्नी बाहर बैठे हुए थे, तभी घर से धुंआ निकलता दिखाई दिया तो चींख पुकार मचनी शुरू हो गई. देखते ही देखते आग की तेज लपटें बाहर तक आती दिखनी शुरू हो गईं. कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन आरोप है कि सूचना के बावजूद कोई मौके पर नहीं पहुंचा.

कॉलोनी के लोगों ने खुद ही कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन घर के अंदर रखा करीब ढ़ाई लाख रुपये का सामान फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखे, राशन, बिस्तर, चारपाई, इन्वर्टर, बैटरी जलकर राख हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details