उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुर्क मकान में टहलती थी हिस्ट्रीशीटर की पत्नी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर - undefined

बागपत में मकान कुर्क होने के बावजूद हिस्ट्रीशीटर अमरपाल की पत्नी चोरी छिपे कुर्क मकान में टहलती थी. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर मकान में वह क्या करने जाया करती थी.

पुलिस ने अमरपाल की पत्‍नी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने अमरपाल की पत्‍नी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : Apr 9, 2021, 5:20 PM IST

बागपत :प्रशासन के मकान कुर्क करने के बावजूद हिस्ट्रीशीटर अमरपाल उर्फ कालू की पत्नी गुपचुप तरीके से मकान में घूमा करती थी. अक्‍सर वह अपने पड़ोसी के छत से होते हुए उस कुर्क मकान में घुस जाया करती थी. हालांकि यह बात किसी को नहीं पता कि वह वहां मकान में क्‍या करने जाया करती थी. जब इस बात की भनक प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने अमरपाल की पत्‍नी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी है.

यह भी पढ़ें :ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली

पांच फरवरी को कुर्क किया गया था मकान

हिस्ट्रीशीटर अमरपाल उर्फ कलुआ ग्राम शेरपुर लुहारा, थाना छपरौली का निवासी है. वह फरार चल रहा है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती समेत कुल 35 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसका मकान पांच फरवरी को कुर्क कर दिया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कलुआ की पत्नी किरण अपने पड़ोसी के मकान की छत से होते हुए अपने घर में घुस जाती है. वहां न मालूम क्या करती है. इसे लेकर आरोपित महिला किरण के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें :कोरोना का कहर: 4 जिलों में 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर में करेंगे काम

गिरफ्तारी के बाद उठेगा मामले से पर्दा

पुलिस को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि कलुआ की पत्नी किरण आखिर कुर्क मकान में करने जाती थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ पाएगा. फिलहाल मुकदमा दर्जकर पुलिसअमरपाल की पत्नी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details