उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कार्रवाई देख बदमाश ने एसपी ऑफिस में किया आत्मसमर्पण - बागपत में सरकारी जमीन कब्जा

यूपी के बागपत में हिस्ट्रीशीटर को सरकारी जमीन पर कब्जा करना महंगा पड़ गया. जिले में हो रही ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई को देखते हुए बदमाश ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

हिस्ट्रीशीटर बदमाश कृष्णपाल ने किया सरेंडर.
हिस्ट्रीशीटर बदमाश कृष्णपाल ने किया सरेंडर.

By

Published : Jun 16, 2021, 3:27 PM IST

बागपत: जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इससे घबराए बदमाश या तो जनपद छोड़ रहे हैं या आत्मसमर्पण कर जेल पहुंच गए हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को जिले में सामने आया है. एसपी ऑफिस पहुंचकर एक कुख्यात ने आत्मसमर्पण कर दिया.

गैंगस्टर समेत 12 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

बदमाश का नाम कृष्णपाल उर्फ कृष्णवीर है, जो छपरौली थाना क्षेत्र के तुंगाना गांव का रहने वाला है. कुख्यात बदमाश रहे परमवीर का यह भाई है. पूर्व में परमवीर की हत्या हो चुकी है, जिसका आरोप दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी और उसके ममेरे भाई पर लगा था. इसी के बाद से कृष्णपाल उर्फ कृष्णवीर सुर्खियों में आने लगा था. कृष्णवीर पर गैंगस्टर समेत 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में कृष्णवीर पर बड़ौत नायाब तहसीलदार के द्वारा 156/2021 धारा 2/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप

आरोप है कि बिनोली थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्हेत गांव में खादर के जंगल में कृष्णवीर ने करीब 200 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ था. इसके चलते कृष्णवीर पर शासन और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. कृष्णवीर बागपत के कुख्यात बदमाश अजित उर्फ हप्पू का सक्रिय आदमी है. वर्तमान में अजित उर्फ हप्पू जेल में बंद है.

पढ़ें-मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामला: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी आनंद यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details