उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की. वहीं इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.

हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर बांधी राखी
हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर बांधी राखी

बागपत: जिले में हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की. इतना ही नहीं बहनों ने मुस्लिम भाइयों से राखी के बदले सम्प्रदायिक सौहार्द और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बढाने का भी प्रण लिया.

बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर बांधी राखी.

हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों को बांधी राखी
बागपत के निरपुड़ा गांव में मुस्लिम भाई ग्राम प्रधान मुनेश देवी के आवास पर पहुंचे और उन्होंने अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाने की इच्छा ग्राम प्रधान के सामने जाहिर की. ग्राम प्रधान ने गांव की हिंदू बहनों को बुलवाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधने के लिए कहा तो हिन्दू बहनों ने सहर्ष मुस्लिम भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधना स्वीकार किया. राखी बांधने के पश्चात मुस्लिम भाइयों ने उपहार स्वरूप कुछ रुपए बहनों को देने चाहे, लेकिन बहनों ने रुपए लेने से मना कर उपहार में मुस्लिम भाइयों से हिंदू और मुस्लिम एकता को बढ़ाने की शपथ ली.

भाइयों ने बहनों से वादा किया कि हम हिंदू और मुस्लिम एकता के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देंगे. इस मौके ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने कहा कि अगर हिंदू और मुस्लिम इस तरह आपस में एकजुट होकर रहे तो देश में अमन और शांति कायम रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details