उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: प्रतिबंधित पशु का मांस मिलने पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

जिले के बिनोली थाना क्षेत्र के जंगलों में 5 गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गुस्साए ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ है.

By

Published : Jul 19, 2019, 12:23 PM IST

पुलिस ने अवशेषों को जेसीबी से जमीन में दबवाया.

बागपत:पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बागपत जिले में गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सावन का पवित्र महीना होने के बावजूद भी पुलिस पूरी तरह से गाेकशी रोकने में असमर्थ है. बिनोली थाना क्षेत्र के जंगलों में 5 गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैला हुआ है.

पुलिस ने अवशेषों को जेसीबी से जमीन में दबवाया.

जंगल से मिले 5 गोवंशों के अवशेष-

  • मामला बागपत जिले के बिनोली थाना क्षेत्र का है.
  • बुढेडा गांव के जंगलों में 5 गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया.
  • गुस्साए ग्रामीणों और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर हंगामा किया.
  • ग्रामीण और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर धरना देने लगे.
  • घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को जमीन में दबवा दिया है.
  • पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच करने में जुट गई है.

कल जंगल से 5 गोवंशों के अवशेष मिले हैं. जंगलों में गोवंश अवशेष मिलने से ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रास्ता जाम कर दिया था. हमने गोवंश के अवशेषों को जमीन में दबवा दिया है. आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है.
-रामानन्द कुशवाह, सीओ बडौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details