उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: हीलियम गैस के गुब्बारे फटने से प्रधानाचार्य समेत कई बच्चे झुलसे - helium gas balloons burst

यूपी के बागपत में एक विद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान हीलियम गैस के गुब्बारे फटने से प्रधानाचार्य समेत कई बच्चे झुलस गए. आनन-फानन में बच्चों का इलाज कराया गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

etv bharat
प्रधानाचार्य समेत कई बच्चे झुलसे

By

Published : Nov 26, 2019, 8:34 PM IST

बागपत: जिले के क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल बड़ौत के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के दौरान मंच पर लगे हीलियम गैस के गुब्बारे फट गए. गुब्बारे फटने से प्रधानाचार्य समेत कई बच्चे मामूली रूप से झुलस गए. गनीमत रही कि पंडाल में आग नहीं लगी. आनन-फानन में बच्चों का इलाज कराया गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रधानाचार्य समेत कई बच्चे झुलसे.

हीलियम गैस के गुब्बारे फटे

  • मामला जिले के क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल बड़ौत का है.
  • यहां स्कूल का सिल्वर जुबली कार्यक्रम मनाया जा रहा था.
  • कार्यक्रम में बच्चों के अलावा उनके अभिभावक भी शामिल हुए.
  • कार्यक्रम के अंत में मंच के पास अनार छुड़ाए जा रहे थे.
  • मंच पर और आस-पास हीलियम गैस से भरे गुब्बारे लगे थे, जलते अनारों से निकली चिगारी से गुब्बारे फट गए.
  • इस कारण मंच पर मौजूद प्रधानाचार्य और बच्चे मामूली रूप से झुलस गए.

घटना के बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई. झुलसे बच्चों का इलाज निजी चिकित्सकों के यहां कराया गया. स्कूल प्रशासन इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से बच रहा है और बच्चों के अभिभावक भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसी दौरान किसी ने इस हादसे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details