उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत : बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश संग गिरे ओले

गुरुवार सुबह से बागपत जिले सहित आसपास के कई इलाकों का मौसम बदल गया. कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई. साथ ही ओले भी गिरे. यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

तेज बारिश संग गिरे ओले

By

Published : Feb 14, 2019, 12:13 PM IST

बागपत : गुरुवार की सुबह होते-होते बागपत जिले सहित आसपास के कई इलाकों का मौसम बदल गया. सुबह कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई. साथ ही ओले भी गिरे. मौसम बदलने से यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ओले गिरने से कई किसानों की फसल भी बर्बाद हुई.

तेज बारिश संग गिरे ओले

बागपत जिले में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिससे यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


वहीं बारिश कुछ किसानों के लिए सोना, तो कुछ किसानों के लिए आग बनकर पड़ी. सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को हुई, जिन्होंने सरसों और आलू की फसल खेत में तैयार किए हैं. अधिकांश किसानों की सरसों की फसल पक कर तैयार है. ऐसे में बारिश और ओले से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ. वहीं गेहूं की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details