चंडीगढ़/बागपत:रोहतक सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पेरोल मिल गई है. गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आ चुका है. उत्तर प्रदेश के बरनावा में ही पैरोल के दौरान गुरमीत राम रहीम यहीं रहेगा. भारी सुरक्षा बलों के साथ उसे बाहर निकाला गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम रहीम को बागपत के बरनावा आश्रम में पहुंचाया गया.
बता दें कि सिरसा स्थित डेरे में दूसरे गद्दीनशीन संत शाह सतनाम महाराज का 25 जनवरी को अवतार दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर राम रहीम की पेरोल को लेकर एप्लीकेशन दिया गया था. जानकारी के मुताबिक गद्दीनशीन संत शाह सतनाम महाराज के अवतार दिवस के अवसर पर इस दिन डेरे में भंडारे के साथ सत्संग भी आयोजित किया जाएगा. रामरहीम इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है. बताया जा रहा है कि इसके चलते जेल प्रशासन के माध्यम से सरकार से 40 दिन की पेरोल मांगी गई थी. सूचना के आधार पर राम रहीम को 14 महीनों में चौथी बार ये पैरोल मिली है.