उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरमीत राम रहीम ने किया T-20 को ईजाद करने का दावा, अट्ठा को बनाया क्रिकेट का सबसे बड़ा शॉट - Ram Rahim on YouTube

पैरोल पर जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम बागपत से आश्रम से यूट्यूब पर लाइव प्रवचन ( Ram Rahim live discourse on youtube) कर रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में राम रहीम ने दावा किया है कि क्रिकेट मैच के T-10 और T-20 फॉर्मेट को उन्होंने सिरसा में ईजाद किया था. साथ ही क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर अट्ठा को भी ईजाद किया.

Etv Bharat Ram Rahim on YouTube
Etv Bharat Ram Rahim on YouTube

By

Published : Nov 21, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 3:58 PM IST

बागपत: पैरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम यूट्यूब के जरिये (Ram Rahim on YouTube) अपने भक्तों से रूबरू हो रहे हैं. सरकार की ओर से 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम यूपी के बागपत जनपद बने डेरा सच्चा सौदा आश्रम में ठहरे हैं. उनका यह आश्रम बिनोली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव के जंगल में बना है. गुरमीत राम रहीम का पैरोल तो खत्म होने के नजदीक है लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. अब डेरा सच्चा सौदा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें राम रहीम क्रिकेट मैच T-10 और T-20 के बारे में प्रवचन कर रहे हैं.

इस वीडियो में राम रहीम ने दावा किया है कि सिरसा में उन्होंने क्रिकेट की टी-10 और टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत की थी. साथ ही उन्होंने छक्के से बड़ा वन शॉट का ईजाद किया था. छक्के से बड़े शॉट को अट्ठा का नाम दिया गया था. वीडियो में राम रहीम ने कहा कि सिरसा की पवित्र धरती को बहुत बहुत नमन है, क्योंकि यह उनके दादा रहबर की जन्म स्थली है. वीडियो में राम रहीम ने दावा किया है कि सिरसा से उन्होंने सबसे पहले क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट टी-10 और टी-20 की शुरुआत की थी. उनका दावा है कि उस समय दुनिया के क्रिकेटरों को क्रिकेट के इस फॉर्मेट के बारे में पता नहीं था. आज सभी ने अपनाया है. साथ ही राम रहीम ने क्रिकेट के बिग स्कोर सिक्सर से बड़ा अट्ठा का ईजाद किया था. इसके बारे में बताते हुए वीडियो में राम रहीम ने कहा कि उनके क्रिकेट फॉर्मेट में एक अट्ठा भी होता था. स्टेडियम पार जाने वाली गेंद को अट्ठा कहा गया क्योंकि वह छक्के पर भारी होता था.

Ram Rahim live discourse on youtube

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अक्टूबर महीने में 40 दिनों की परोल मिली थी. गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे हैं. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के 40 दिनों के पैरोल का समय 25 नवंबर को पूरा हो रहा है.

पढ़ें : एक पत्नी दो दावेदार, एक भाई ने शादी की, दूसरे ने बच्चे पैदा किए फिर....

Last Updated : Nov 21, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details