बागपतः बाबा गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. हरियाणा की सुनारिया जेल से आकर वह अपने दूसरे नम्बर के सबसे बड़े डेरे बागपत में ठहरे हुए हैं. बाबा गुरमीत राम रहीम के जेल से बाहर आने पर उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. इसी के चलते बाबा के आश्रम के बाहर उनके आने जाने वाले अनुयायियों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु डेरा आश्रम में सेवा करने के लिए आ रहे हैं. आश्रम में बड़े गुरु सन्त शाह सतनाम के जन्मदिवस की तैयारियां भी चल रही हैं.
Gurmeet Ram Rahim के अनुयायी बागपत में बोले, राम और कृष्ण से भी महान हैं बाबा, जेल में कैदियों को तार रहे - गुरमीत राम रहीम
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बरनावा गांव में बाबा गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) का दूसरा सबसे बड़ा डेरा है. यहां आश्रम में बड़े गुरु सन्त शाह सतनाम के जन्मदिवस की तैयारियां भी चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा गांव में राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा आश्रम है. यहां राम रहीम और उनकी मुंहबोली बेटी रूहानी दीदी (हनिप्रीत) भी मौजूद हैं. 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद आश्रम में बनी गुम्बदनुमा गुफा में बाबा राम रहीम ठहरेंगे. बाबा यहीं से अपने श्रद्धालुओं को सात-संगत और ऑनलाइन मैसेज देंगे. बाबा समय-समय पर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ऑनलाइन आते रहते हैं और अपने भक्तों को यहीं से मैसेज देते हैं. बाबा के जेल से आने के बाद आश्रम के बाहर एक बार फिर से अनुयायियों का तांता लगने लगा है. बाबा के भक्त सेवा करने के लिए लगातार आश्रम में पहुंच रहे हैं.
बाबा के आश्रम के बाहर पार्किंग में लग्जरी गाड़ियों की भी लाइने लगी हुई हैं. यूपी, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब समेत कई राज्यों से बाबा के अनुयायी डेरे में आए हुए हैं. बाबा के सभी अनुयायी काफी खुश हैं. अंदर आश्रम में सेवा कर रहे हैं. सभी लोगों को अलग अलग काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोई लंगर के लिए सब्जी तो कोई आश्रम में साफ सफाई तो कोई जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए साज-सज्जा का कार्य कर रहा है. बाबा के आश्रम के बाहर भी झाड़ू लेकर साफ सफाई की जा रही है और गेट के बाहर ही बागपत पुलिस ने भी अपना डेरा डाल रखा है. राम रहीम के भक्त इतने खुश नजर आ रहे हैं कि वो बाबा को राम-कृष्ण से भी महान बता रहे हैं. राम रहीम के भक्त कह रहे हैं कि बाबा जेल में जाकर अन्य कैदियों का उद्धार कर रहे हैं उन्हें तार रहे हैं.