बागपत: जिले में तीन साल पहले जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई युवक की मौत का जीआरपी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के मुख्य आरोपी गोपाल को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बीते 4 नवंबर 2016 को शाम के समय दिल्ली से सहारनपुर जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में बड़का रेलवे हाल्ट के नजदीक एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. चलती ट्रेन में हत्या से सनसनी फैल गई थी, ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई. किसी तरह यात्रियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
इस घटना में जिस युवक की हत्या की गई थी, उसकी पहचान अश्वनी शामली जनपद के मलाडी गांव का रहने वाला था. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने बड़ौत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर शव को उतार लिया था और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. पिछले 3 साल से जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी.