उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव: बागपत में हुआ परिसीमन, बचे 20 वार्ड

यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. परिसीमन के बाद साल 2015 की तुलना में बागपत में वार्डों की संख्या घट गई है. जनपद में कितने वार्ड हैं और और उन वार्डों में कितने मतदाता हैं, जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट...

ग्राउंड रिपोर्ट.
ग्राउंड रिपोर्ट.

By

Published : Feb 19, 2021, 7:04 AM IST

बागपत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का अभी एलान नहीं किया गया है, लेकिन पंचायत चुनाव में कुछ महीनों का वक्त बाकी है. पंचायत चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां चल रही हैं. भावी उम्मीदवार अभी से ही मैदान में उतरकर वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में पिछले चुनावों के दौरान चुने गए प्रत्याशियों पर सवाल उठता है कि उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में कितना काम किया है और क्या उन क्षेत्रों की जनता अपने नेता से खुश हैं भी या नहीं. वहीं जिला पंचायत की बात करें तो जनपद में जिला पंचायत के 21 वार्ड हैं, लेकिन गांव रटौल को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद अब नए परिसीमन में 20 वार्ड ही रह जाएंगे.

बागपत की ग्राउंड रिपोर्ट.

यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय गुड़ और चीनी
बता दें कि जनपद बागपत को प्राचीनकाल में व्यग्रप्रस्थ नाम से जाना जाता था, यानि बाघों की भूमि. इसको बाद में बागपत नाम दिया गया था. मुगलकाल में 1857 के विद्रोह के बाद शहर को महत्व मील और तहसील बागपत को मुख्यालय के रूप में स्थापित किया गया था. यह पहले छोटे शहर के रूप में था और मंडी के रूप में जाना जाने वाला एक वाणिज्यिक केंद्र था. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की व्यवसायिक गतिविधि गुड़ और चीनी है. इसके अलावा कृषि उपकरणों के निर्माण के लिए कुछ इकाइयां भी हैं. जनपद बागपत यमुना नदी के किनारे हरियाणा राज्य से सटा हुआ है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 40 किलोमीटर, मेरठ जनपद से 50 किलोमीटर दूर है.

अनुसूचित जाति की सीटें.
वार्ड और सीटें.

परिसीमन के बाद बचे 21 वार्ड
जनपद बागपत में तीन विधानसभा बड़ौत, बागपत और छपरौली हैं. जिन पर भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है. बागपत जिला पंचायत में 21 वार्ड हैं, लेकिन रटौल गांव को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद नए परिसीमन में मात्र 20 ही वार्ड रह गए हैं. जनपद में 237 ग्राम सभाएं हैं और 6 ब्लॉक पिलाना, खेकड़ा, बागपत, बड़ौत, छपरौली, बिनोली है.

परिसीमन के बाद वार्ड.
वार्ड.

जनपद में मतदाताओं की संख्या

बागपत में सीटों की संख्या.
जाति मतदाताओं की संख्या
जाट 3 लाख 70 हजार
मुस्लिम 3 लाख 60 हजार
ब्राह्मण/त्यागी 2 लाख
दलित 1 लाख 44 हजार
वैश्य 1 लाख 25 हजार
राजपूत 1 लाख
गुज्जर 1 लाख
प्रजापति/सैनी/पाल 70 हजार
कश्यप 60 हजार
वाल्मीकि 50 हजार
अन्य 90 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details