बागपत: यमुनोत्री हाइवे के पास इंडिका होटल में खाना खाने गए फौजी अमित और उसके दोस्त का वहां मौजूद कुछ लोगों से विवाद हो गया. इस पर दंबगों ने अमित और उसके दोस्त को पीटना शुरु कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बागपत: होटल में दबंगों ने फौजी को पीटा, वीडियो वायरल - bagpat viral video
जिले के इंडिका होटल में एक फौजी अमित अपने दोस्त के साथ खाना खाने गया था. इस दौरान होटल में मौजूद कुछ लोगों से अमित का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अमित और उसके दोस्त की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
जानकारी देते सीओ रामानन्द कुशवाहा.
क्या है पूरा मामला
- मामला यमुनोत्री हाइवे का है जहां कस्बा बड़ौत का फौजी अमित अपने एक दोस्त के साथ इंडिका होटल में खाना खाने गया था.
- वहां पर मौजूद कुछ लोगों से अमित का किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
- इस पर दंबगों ने अमित और उसके दोस्त को पीटना शुरु कर दिया और पीट- पीटकर अमित को बुरी तरह जख्मी कर दिया.
- अमित मदद के लिए लोगों को बुलाता रहा लेकिन मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे.
- घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
'कोतवाली क्षेत्र के इंडिका होटल में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें कस्बा बड़ौत के रहने वाले अमित को वहां मौजूद दबंगों ने बुरी तरह पीटा. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं'.
- रामानन्द कुशवाह, सीओ, बड़ौत