बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आग लगने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार देर रात जिले में मेडिकल इक्विपमेंट सेंटर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना रोड का बताया जा रहा है. जहां प्योर सर्जिकल मेडिकल इक्विपमेंट सेंटर में देर रात अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान इक्विपमेंट सेंटर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए.