उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के सिर पर बंदूक ताने प्रेमिका का फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - CO Alok Singh

यूपी के बागपत जिले से एक फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. फोटो में महिला अपने प्रेमी पर बंदूक ताने दिखाई दे रही है. जिसके वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुट गई है.

प्रेमी के सिर पर बंदूक ताने प्रेमिका का फोटो वायरल.
प्रेमी के सिर पर बंदूक ताने प्रेमिका का फोटो वायरल

By

Published : Aug 28, 2021, 8:53 AM IST

बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में महिला और उसके प्रेमी का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल फोटो में प्रेमिका अपने प्रेमी के सिर पर बंदूक ताने दिखाई दे रही है. फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुट गई है.

मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है. जहां महिला का अपने भाभी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद के चलते महिला ने भाभी के परिजनों पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस का अनुमान है की ये फोटो महिला की भाभी ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी देते सीओ आलोक सिंह.

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में ननद-भाभी का झगड़ा चल रहा है. ननद की भाभी अपने पति के साथ नहीं रहती है. दोनों का पारिवारिक विवाद चल रहा है. इस संबंध में एक मुकदमा बड़ौत थाने में पंजिकृत किया गया है. जिसमें चार्जशीट लगी थी. इस मुकदमे की जानकारी के बाद उसकी भाभी के द्वारा ननद के साथ उसके प्रेमी की फोटो वायरल कर दी गई है. जिसमें महिला प्रेमी पर पिस्टल ताने दिखाई दे रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है फोटो के आधार पर कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें -असलहों का शौकीन है मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज, पिस्टल से निशाना लगाते Video वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details