उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं मिला न्याय, दिव्यांग महिला की बेटी ने राज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयास - बागपत ताजा खबर

बागपत जिला कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के चार साल की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ओर जनपद के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. उसका आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी दो बीघे जमीन पर कब्जा किया हुआ है.

दिव्यांग महिला की बेटी ने दिव्यांग महिला की बेटी ने राज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयासराज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
दिव्यांग महिला की बेटी ने दिव्यांग महिला की बेटी ने राज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयासराज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Mar 19, 2021, 7:13 PM IST

बागपत: जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को आयोजित हुए प्रदेश सरकार के चार साल की प्रदर्शनरी कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ओर जनपद के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. दिव्यांग महिला की बेटी का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी दो बीघे जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसकी शिकायत वह आला धिकारियों से भी कर चुकी है, लेकिन उसके बाद भी किसी अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी ओर वही जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहा है.

दिव्यांग महिला की बेटी ने राज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास
दरअसल, दिव्यांग महिला की बेटी खेकड़ा की रहने वाली है, जिसकी गांव के बाहर दो बीघा जमीन है. कुछ वर्ष पूर्व खेकड़ा के ही रहने वाले एक व्यक्ति को उन्होंने अपनी दो बीघा बटाई पर दी थी. जिसका समय भी पूरा हो गया, लेकिन उक्त व्यक्ति ने उस पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है. पीड़ित ने आलाधिकारियों से भी उस व्यक्ति से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की तथा अधिकारियों के कार्यालयो के भी चक्कर लगाए, लेकिन किसी ने पीड़िता की एक नहीं सुनी. शुक्रवार को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ओर जनपद के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-वीडियो वायरल कर किशोर ने सीएम से लगाई गुहार

दिव्यांग महिला की बेटी ने लगाया आरोप
दिव्यांग महिला की बेटी का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी दो बीघे जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसकी शिकायत वह आला धिकारियों से भी कर चुकी है, लेकिन उसके बाद भी किसी अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी ओर वही जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रभारी राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ने आलाधिकारियों को इस समस्या का जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए हैं.

डीएम राजकमल यादव ने कहा कि जमीन की पैमाइश का मामला था. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि पीड़िता की हर संभव मदद की जएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details