बागपत: जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को आयोजित हुए प्रदेश सरकार के चार साल की प्रदर्शनरी कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ओर जनपद के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. दिव्यांग महिला की बेटी का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी दो बीघे जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसकी शिकायत वह आला धिकारियों से भी कर चुकी है, लेकिन उसके बाद भी किसी अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी ओर वही जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहा है.
पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास
दरअसल, दिव्यांग महिला की बेटी खेकड़ा की रहने वाली है, जिसकी गांव के बाहर दो बीघा जमीन है. कुछ वर्ष पूर्व खेकड़ा के ही रहने वाले एक व्यक्ति को उन्होंने अपनी दो बीघा बटाई पर दी थी. जिसका समय भी पूरा हो गया, लेकिन उक्त व्यक्ति ने उस पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है. पीड़ित ने आलाधिकारियों से भी उस व्यक्ति से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की तथा अधिकारियों के कार्यालयो के भी चक्कर लगाए, लेकिन किसी ने पीड़िता की एक नहीं सुनी. शुक्रवार को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ओर जनपद के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.