बहराइच :जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव का मामला है. इलाके में आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया है.
यह है पूरा मामला
रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव निवासी पृथ्वीराज की बेटी किरण की शादी हरदी थाना क्षेत्र के सिपहिया प्यूली निवासी चेतराम के लड़के आशीष के साथ तय हुई थी. शुक्रवार देर शाम बारात धर्मनपुर गांव निवासी पृथ्वीराज के घर पहुंची. बारात में चेतराम के चचेरे भाई जीवन लाल अपनी 10 वर्षीय बेटी काजल के साथ शामिल होने आए थे. बारात आने पर द्वार पूजा की रस्म निभाई जा रही थी. तभी जयमाला पड़ने के दौरान अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग के दौरान वहां मौजूद काजल के सिर में गोली लग गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. आनन-फानन में परिवारीजन बालिका को लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ ही दूर जाने पर उसने दम तोड़ दिया. देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.