उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगेस्टर सत्यवीर की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क - dohat police station

यूपी के बागपत में अपराधी सत्यवीर सिंह पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की है. भारी पुलिस और एसडीएम की मौजूदगी में दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव में सत्यवीर सिंह की संपत्ति कुर्क की गई.

बागपत.
बागपत.

By

Published : Mar 21, 2021, 8:49 PM IST

बागपतः जिले में पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा और कुर्की जैसी ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी है. इसी क्रम में कई मामले में वांंछित सत्यवीर सिंह पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की है. भारी पुलिस और एसडीएम की मौजूदगी में दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव में सत्यवीर सिंह की संपत्ति कुर्क की गई.

यह भी पढ़ें-नहीं मिला न्याय, दिव्यांग महिला की बेटी ने राज्यमंत्री के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

तीन घरों पर लगाई सील
बता दें कि सत्यवीर सिंह पर कई मुकदमे दर्ज हैं और इनका बेटा प्रमोद गांगनोली ढाई लाख का इमामी बदमाश रह चुका है. हालांकि पांच वर्ष पूर्व प्रमोद की उसी के गांव के जंगल मे हत्या कर दी गयी थी. प्रमोद की मां सुभाशना निवर्तमान ग्राम प्रधान भी है. पुलिस रिकार्ड में सत्यवीर भी शातिर किस्म का अपराधी है. एसडीएम बड़ौत और सीओ बड़ौत तीन थाने की फोर्स के रविवार को ग्राम गांगनोली में सत्यवीर की तीन संपत्तियों को कुर्क किया. कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत 25 लाख बताई जा रही है. कुर्की के दौरान पुलिस ने मुनादी करा कर सत्यवीर सिंह के तीनों मकानों पर सील लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details