बागपत: जिले में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है, जहां गुरुवार शाम दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709-B पर बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, गोली मारने वाले युवक उसके दोस्त ही थे. आपसी कहासुनी के चलते आरोपियों ने उसे गोली मार दी.
दरअसल, आपको बता दें कि मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है, जहां दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709B पर सरधना निवासी सिराजुद्दीन को दो युवकों ने गोली मार दी. वारदात की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जख्मी युवक को नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सिराजुद्दीन को मेरठ के लिए रेफर कर दिया.