उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में दोस्तों ने युवक को गोली मारी - baraut baghpat

यूपी के बागपत में गुरुवार शाम आपसी कहासुनी के चलते बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक गोली मारने वाले युवक उसके दोस्त ही थे.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 6, 2020, 1:06 AM IST

बागपत: जिले में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है, जहां गुरुवार शाम दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709-B पर बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, गोली मारने वाले युवक उसके दोस्त ही थे. आपसी कहासुनी के चलते आरोपियों ने उसे गोली मार दी.

दरअसल, आपको बता दें कि मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है, जहां दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709B पर सरधना निवासी सिराजुद्दीन को दो युवकों ने गोली मार दी. वारदात की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जख्मी युवक को नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सिराजुद्दीन को मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

दोस्तों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि सिराजुद्दीन को गोली मारने वाले दोनों आरोपी उसके परिचित ही थे. तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. विवाद होने पर दो दोस्तों ने सिराजुद्दीन को गोली मार दी.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ बड़ौत आलोक सिंह के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि बड़ौली गांव के पास मेरठ के सरधना के रहने वाले सिराजुदीन पुत्र मोहिनुद्दीन को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारी है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details