बागपत: रमाला थाना क्षेत्र में 6 महीने पूर्व हुई युवक की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या की वारदात को अंजाम उसके दो दोस्तों ने एक महिला मित्र से संबंध होने के चलते हुए विवाद में दिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर हत्या की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल धारदार हथियार और एक बाइक को भी बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी.
नहर की पटरी पर मिला था अज्ञात शव
मामला थाना रमाला क्षेत्र का है. 19 सितंबर 2020 को ककड़ीपुर गांव के पास नहर की पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद 23 सितंबर को अज्ञात में अंतिम संस्कार करा दिया था. वहीं, 24 दिसम्बर 2020 को कोतवाली बागपत क्षेत्र के खेडा हटाना गांव की महिला कमलेश ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 19 सितंबर को उनका 25 वर्षीय पुत्र प्रशांत उर्फ रोकी कहीं लापता हो गया है. काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला. इसके बाद पीड़ितों को पता चला कि रमाला क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था. परिजन रमाला थाने पहुंचे और उन्होंने फोटो व कपड़े आदि से उसकी पहचान प्रशांत उर्फ रोकी के रूप में की. इसके बाद मृतक की मां कमलेश की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ 302, 201 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी थी. थाना पुलिस टीम और सर्विलांस के जरिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्या में संलिप्त अनित निवासी रमाला और नितिन निवासी गांव बछोड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार व बाइक भी बरामद कर ली है. हत्या की वारदात को अंजाम दोनों युवकों ने इसलिए दिया था कि प्रशांत के एक महिला के साथ संबंध थे. इसके चलते नितिन और प्रशांत के बीच विवाद होता था और शराब पीने के विवाद में दोनों युवकों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.