उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में पुलिस मुठभेड़, 4 लुटेरे गिरफ्तार - मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार

यूपी के बागपत जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा है.

बागपत में पुलिस मुठभेड़
बागपत में पुलिस मुठभेड़

By

Published : Jun 27, 2021, 8:06 AM IST

बागपत: जनपद में मेरठ-बागपत हाइवे पर कोल्हू व्यापारी धीर सिंह से दिन दहाड़े बदमाशों ने साढ़े 7 लाख रुपये और बाइक लूटकर फरार हो गए थे. रविवार रात लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है, जबकि बदमाशों के अन्य दो साथी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

जानकारी देते सीओ अनुज मिश्रा
जानिए पूरा मामला


9 दिन पहले शोभापुर निवासी कोल्हू व्यापारी धीर सिंह से बदमाशों ने साढ़े 7 लाख रुपये और बाइक लूट लिया था. लूट की सूचना मिलते ही जनपद में सभी सीमाओं को सील कर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. रविवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार लुटेरे मेरठ जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस की गोली से बदमाश अनिल और तरेश पाल घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. मुठभेड़ के दौरान इनके कब्जे से साढ़े 4 लाख रुपये, लूटी हुई बाइक दो तमंचे बरामद किए गए हैं


सीओ अनुज मिश्रा ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिंघावली अहीर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बसोद पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें जब रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे. पुलिस टीम उनका पीछा कर बचाव में जवाबी फायरिंग की. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है, जबकि एक बदमाश भाग निकला. घायल बदमाश नरेश पाल और अनिल है. वहीं भागने वाले बदमाश का नाम गौतम है. तीनों मेरठ के रहने वाले हैं.

सीओ ने बताया कि इनके द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था, जब 19 जून को देवांश पब्लिक स्कूल के पास कोल्हू व्यापारी के साथ लूट की घटना की गयी थी, जिसमें बदमाशों ने व्यापारी से साढ़े 7 लाख रुपये और उसकी बाइक छीन ली थी. बदमाशों के पास से साढ़े 4 लाख रुपये, लूटी हुई बाइक 2 जिंदा कारतूस दो खोखा बरामद हुए हैं. इन लोगों ने योजना बनाकर धीर सिंह से लूट की थी. योजना में शामिल बबलू और मन्नू जो शोभापुर के रहने वाले हैं, उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, अभी 4 बदमाशों की गिरफ़्तारी हुई है. एक बदमाश भागने में कामयाब रहा है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details