उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, पड़ोसी पर लगा हत्या का आरोप - baghpat news crime news

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के कहानड गांव में शनिवार रात धारदार हथियार से पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है.

पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या
पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या

By

Published : Sep 12, 2021, 2:25 PM IST

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के कहानड गांव में बीते शनिवार रात गांव के पूर्व प्रधान राजसिंह के बेटे सहदेव की हत्या का मामला सामने आया है. रविवार सुबह परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जिले के दोघट थाना क्षेत्र में बीती शनिवार रात सोते समय कहानड गांव के पूर्व प्रधान राजसिंह के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि सहदेव की हत्या उनके पड़ोसी ने ही की है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

एएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आज सुबह थाना दोघट क्षेत्र के काहनड गांव में सहदेव नाम के व्यक्ति की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. परिजनों ने एक पड़ोसी जिसे युवक का मित्र भी बताया जा रहा है. उनके ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया है. तहरीर प्राप्त हो गई है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे की धारदार हथियार से हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details