उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर के पूर्व सांसद देवेंद्र राणा ने राहुल गांधी को बताया छोटा पप्पू, बीजेपी सरकार की तारीफ के बांधे पुल - पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बागपत

बागपत पहुंचकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सहप्रभारी देवेंद्र राणा ने केंद्र के सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, राहुल गांधी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा.

etv bharat
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सहप्रभारी देवेंद्र राणा

By

Published : Jun 4, 2023, 5:42 PM IST

जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का हिस्सा रहेगा.

बागपतःजम्मू कश्मीरके पूर्व सासंद व हिमाचल प्रदेश के पूर्व सहप्रभारी देवेंद्र राणा रविवार को बागपत पहुंचे. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें छोटा पप्पू करार दिया.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सहप्रभारी देवेंद्र राणा सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पूरे 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद देश में तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर हुआ है. अब वर्ष 2024 के आते-आते विश्व गुरु बनने की पक्ति में है. उन्होंने कहा कि इन 9 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने एयरपोर्ट, एम्स की संख्या बढा कर कई गुना कर दी. सुरक्षा के मोर्चे पर भी भारत एक बड़ी शक्ति बन कर उभर रहा है.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सहप्रभारी रहे और जम्मू के वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र राणा ने अमेरिका में राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए राहुल गांधी को छोटा पप्पू तक कह दिया. देवेंद्र राणा ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर मे शांति कायम हुई है.

वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा 5 अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में और फिर राज्यसभा में बिल लाकर धारा 370 को हटा दिया. उन्होंने कहा कि 890 ऐसे कानून हैं जो पूरे भारतवर्ष में लागू थे, लेकिन जम्मू कश्मीर में लागू नहीं थे. वे 890 कानून अब लागू हैं. 250 केवल ऐसे कानून थे, जो उन्हें पूरी तरह से भारत में इंटीग्रेट होने के लिए रोकते थे. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का हिस्सा रहेगा.

पढ़ेंः CM Yogi टिफिन लेकर पहुंचे मंच पर, वहीं मेज पर खोला और भोजन किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details