बागपत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने बागपत के दोघट में एक शादी में शिरकत की. वो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अब किसानों की मांग मान ली है. किसानों को धरना खत्म कर देना चाहिए और बॉर्डर को खाली कर देने चाहिए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसान हित में कानून लागू किए थे और देशहित में इन कानूनों को वापस लिया है. इसके बारे में जनता को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में अभूतपूर्व योजनाएं लाने की बात कही है. पीएम ने लगातार किसानों के लिए काम किया है. चाहे किसानों को आर्थिक मदद देने की बात हो या बीज खाद उपलब्ध कराने की बात हो. पीएम लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं.