उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या - बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या

यूपी के बागपत जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.

बागपत में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
बागपत में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 11, 2020, 10:28 AM IST

बागपत: जनपद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार सुबह दिन निकलते ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रोज की तरह संजय मंगलवार भी छपरौली तिलवाड़ा रोड पर अपने खेतों में घूमने के लिए आये थे. लेकिन जब आसपास के खेतों में किसान पहुंचे तो संजय के खेत के रास्ते पर ही संजय का शव पड़ा हुआ था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस पुरानी रंजिश और राजनीतिक रंजिश को देखते हुए जांच कर रही है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि संजय खोखर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर आए थे. मंगलवार सवेरे कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया पूछताछ में रंजिश का मामला सामने आया है. तहरीर अभी नहीं दी गई है. वारदात की जांच के लिए टीमें लगाई गई हैं. सभी टीमें अपना काम कर रही हैं. रंजिशन मामला लग रहा है, लेकिन घटना का अनावरण तह तक जाकर करेंगे. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि संजय खोखर को दो गोलियां सिर और सीने पर लगी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details