उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पनीर और चाऊमीन खाते ही दूल्हे समेत 20 बारातियों को दस्त और उल्टी शुरू, भर्ती

बागपत में एक शादी में दूल्हे समेत 20 बारातियों को फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning to Wedding Guests) हो गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

ेु
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:56 AM IST

सीएमएस ने दी यह जानकारी.

बागपतः बागपत में एक बारात फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning to Wedding Guests) की शिकार हो गई. दूल्हे समेत 20 बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को उल्टी, दस्त और सिर में दर्द की शिकायत है. बताया गया कि पनीर, चाऊमीन समेत फास्ट फूड खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी. डॉक्टरों का कहना है कि अब सभी की हालत खतरे से बाहर है. सभी का इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बागपत के आयशा कॉलोनी का है. यहां रहने वाले हाशिम की बारात मंगलवार सुबह गाजियाबाद के लोनी खन्ना नगर गई हुई थी. वहां से जब बारात वापस लौटी तो फूड प्वाइजनिंग के चलते 20 लोगों की तबीयत खराब हो गई. इससे हड़कंप मच गया. इसमें दूल्हा हाशिम भी शामिल था. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया कि खाना खाने के बाद जब वह बागपत वापस लौटे तो अचानक उल्टी दस्त और सिर में दर्द होने लगा. 20 लोगों की तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर विजय प्रकाश का कहना है कि सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, सभी की तबीयत स्थिर है. सीएमएस एसके चौधरी का कहना है कि संभव है पनीर और फास्ट फूड खाने के चलते इनको यह समस्या हुई. सभी की हालत अब स्थिर है.


ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले-राहुल गांधी युवराज नहीं बल्कि यमराज हैं

ये भी पढ़ेंः राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की नहीं होगी तत्काल गिरफ्तारी, कोर्ट ने इस बात से किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details