बागपतः बागपत में एक बारात फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning to Wedding Guests) की शिकार हो गई. दूल्हे समेत 20 बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को उल्टी, दस्त और सिर में दर्द की शिकायत है. बताया गया कि पनीर, चाऊमीन समेत फास्ट फूड खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी. डॉक्टरों का कहना है कि अब सभी की हालत खतरे से बाहर है. सभी का इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बागपत के आयशा कॉलोनी का है. यहां रहने वाले हाशिम की बारात मंगलवार सुबह गाजियाबाद के लोनी खन्ना नगर गई हुई थी. वहां से जब बारात वापस लौटी तो फूड प्वाइजनिंग के चलते 20 लोगों की तबीयत खराब हो गई. इससे हड़कंप मच गया. इसमें दूल्हा हाशिम भी शामिल था. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.