उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष - बागपत खबर

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रुपये के लेन देन को लेकर दो पक्षों में पथराव का मामला सामने आया है. इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई. इस घटना में पांच लोगों चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

दो पक्षों में संघर्ष.
दो पक्षों में संघर्ष.

By

Published : Sep 15, 2020, 3:00 PM IST

बागपत:जिले में रुपयों के लेनदेन के विवाद के चलते पथराव और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस की लापरवाही के चलते यहां पथराव और फायरिंग की घटना हो गई. इसमें दो भाई समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस फायरिंग और पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है. माहौल तनाव पूर्ण देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.

दो पक्षों में संघर्ष.

पूरा मामला बागपत के पुराना कस्बे का है. यहां घायल पशु व्यापारी दानिश ने बताया कि उनके एक व्यक्ति पर 3.40 लाख रुपये उधार हैं. रुपये मांगने पर सोमवार की शाम को उसके चाचा रिजवान समेत पांच लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव किया गया था. इस हमले में सभी लोग घायल हो गये थे. घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते मंगलवार को फिर उन लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फांसी पर लटकाने की कोशिश भी की.

घटना के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया और फायरिंग भी की गई. फायरिंग ओर पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.माहौल तनाव पूर्ण देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
-ओमपाल सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details