बागपत. जनपद में गोकशी को लेकर संघर्ष का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका उपचार जारी है.
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव का है जहां बीते 3 मार्च को लगभग 6 गोवंशों के अवशेष जंगल मे पड़े मिले थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
इसे भी पढ़ेंःरामपुर पुलिस ने गोकशी के आरोप में 9 लोगों को किया गिरफ़्तार
पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनके घर से जबरन गाय का बछड़ा लेकर चला गया जिसके बाद जंगल में उसके अवेश मिलने पर उन्होंने बछड़े को पहचान लिया था. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी गोतस्कर के साथ-साथ दबंग परवर्ती का है. विरोध करने पर गांव में मारपीट करता है. यही नहीं, जान से मारने की धमकी भी देता है. पुलिस ने इस प्रकरण में मामले की जांच का आश्वाशन पीड़ित परिवार को दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप