उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्चस्व की लड़ाई को लेकर छात्र के दो गुटों में फायरिंग, दो गिरफ्तार - दो गुटों में झड़प

बागपत जिले में छात्रों के दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने असलहा के साथ दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

दो छात्र गुटों में फायरिंग
दो छात्र गुटों में फायरिंग

By

Published : Mar 20, 2021, 8:43 PM IST

बागपत: जिले में सरेबाजार हाथों में तमंचा लेकर भागते छात्रों का एक वायरल वीडियो सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे छात्रों का पीछा कर उन्हें असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष

दरअसल, ये घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की है, जहां जाट इंटर कॉलेज के बाहर वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष हुआ. संघर्ष के दौरान दोनों गुटों की तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हाथों में तमंचे लेकर छात्र गुट भाग खड़े हुए. पुलिस ने पीछा कर दो छात्र तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश जारी है.

दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दौरान फायरिंग की खबर भी सामने आई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने में जुट गई है. इसके अलावा मौके पर मौजूद जाट डिग्री कॉलेज के छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. सीओ आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details