बागपत:जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में दो चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें:बागपत में रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं ने लिया भाग
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
बुधवार की सुबह सरोरा गांव में दो चचेरे भाइयों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे पहले की गांव के लोग मामले को समझ पाते अमित ने अपने चचेरे भाई मोनू पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गांव के लोग मेरठ लेकर रवाना हो गए. फायरिंग में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे सीओ आलोक सिंह का कहना है कि दो चचेरे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें गोली चली है. दो लोग घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:चाचा की हत्या करने की फिराक में घूम रहा भतीजा गिरफ्तार