उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फायरिंग से दहला ढिकोली गांव, दहशत में लोग, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में ढिकोली गांव को पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस काफी संवेदनशील मान रही है. इसी बीच आज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो जगहों पर फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी है.

फायरिंग से दहला ढिकोली गांव, दहशत में लोग
फायरिंग से दहला ढिकोली गांव, दहशत में लोग

By

Published : Apr 10, 2021, 9:56 PM IST

बागपत :ढिकोली गांव निवासी राधेश्याम ढाका ने चांदीनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ घर पर था. तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके घर के बाहर फायरिंग की. इसकी आवाज सुनकर वह घर से बाहर आया तो बाइक सवार चार बदमाश तमंचे लहराकर जाते हुए नजर आए.

ये सभी हेलमेट लगाए थे. आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. बताया गया कि गांव में ही बने पोस्ट ऑफिस के पास भी बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें :जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बन गया डॉन...

पुलिस मामले छानबीन में जुटी

इसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस मौके पर आयी और खोखे भी उठाकर अपने साथ ले गयी.

राधेश्याम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चांदीनगर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है. उधर, चांदीनगर पुलिस तहरीर के आधार पर मामले छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details