उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से दुकान में लगी आग, तीन जख्मी - बागपत में सिलेंडर में ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दुकान में सिलेंडर फट गया. दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.

बागपत
बागपत

By

Published : May 8, 2021, 8:00 PM IST

बागपतःजिले के इब्राहिमपुर माजरा गांव में हलवाई की दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. हादसे में दुकानदार सहित तीन लोग झुलस गए. दुकान में रखा सामान भी राख हो गया. दुकान मालिक की मानें तो आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटना के बाद नायाब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. उनके साथ लेखपाल जितेंद्र भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में बदलेगी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन

ये है घटनाक्रम
घटना रमाला थाना के इब्राहिमपुर माजरा गांव की है. यहां गांव में बिल्लू हलवाई की दुकान है. शनिवार को दुकान में सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे दूसरे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे दुकान के परखच्चे उड़ गए और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. दुकान मालिक की मानें तो लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घायलों में सोहित, विकास, आशीष शामिल हैं. ग्रामीणों ने सबमर्सिबल के पानी से आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details