बागपतःजनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में रविवार देर रात करीब 3 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्चे को उपचार ले लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है. वहां उनका उपचार चल रहा है.
बागपत में आग लगने से एक बच्चे की मौत रात में मची हचलच
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आयशा कॉलोनी का है. यहां रहने वाला नौशाद रविवार रात अपने परिवार के साथ रोज की तरह ही अलाव जलाकर सोया हुआ था. देर रात मकान में अचानक आग लग गई. इससे क्षेत्र में हलचल मच गी. वहीं, हादसे में नौशाद के एक बेटे की झुलसने से मौत हो गई, जबकि नौशाद की पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
आग लगाने का आरोप
नौशाद का आरोप है कि मकान में आग अलाव के चलते नहीं लगी बल्कि उसके पड़ोसी ने मकान में आग लगाई है. उधर नौशाद के साले का आरोप है कि खुद नौशाद ने ही मकान में आग लगाई है. पुलिस ने नौशाद और उसके साले हैदर के प्रार्थना पत्र ले लिए हैं और दोनों पहलुओं पर जांचकर जल्दी घटना को खोलने की बात कह रही है.
शुरू हुई जांच
एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि थाना क्षेत्र बागपत में आयशा कॉलोनी में एक घर में आग लग गई थी. हादसे में एक बच्चे की मृत्यु हुई है. मौके पर पुलिस व अग्निशमन विभाग भी पहुंचा था. ज्ञात हुआ है कि रात में नौशाद के दो बच्चे व पत्नी अलाव जलाकर सोए थे. उन्होंने तसले में आग जलाकर चारपाई के नीचे रख दिया था, जिसके पश्चात आग लगी है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नौशाद कि पत्नी और एक बच्चे का इलाज चल रहा है, जिस संबंध में एक पड़ोसी अयूब पर आरोप लगाया है कि आग इनके द्वारा लगाई गई है. वहीं, नौशाद के साले हैदर ने दूसरा प्रार्थनापत्र दिया है जिसमें नौशाद पर ही आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.