उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत छात्र की पिटाई का मामला: शिक्षिका पर FIR दर्ज

यूपी के बागपत जिले में दो छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पिटाई करने वाली शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बागपत छात्र की पिटाई का मामला
बागपत छात्र की पिटाई का मामला

By

Published : Sep 2, 2020, 7:48 PM IST

  • बागपत: जनपद के एक स्कूल में दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने छात्रों के अभिभावकों की तहरीर पर कोतवाली बागपत में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.
    जानकारी देते सीओ

  • दो छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था.
  • वीडियो में एक शिक्षिका छात्रों की पिटाई करते दिख रही थी.
  • शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. जांच में वायरल वीडियो लक्ष्य पब्लिक स्कूल का निकला, जहां एक शिक्षिका दो छात्रों पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए घर से पूछताछ के लिए बुलाकर डंडे से बेरहमी से पिटाई की. छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी. पुलिस ने छात्रों के अभिभावकों की तहरीर पर कोतवाली बागपत में शिक्षिका शिल्पा शर्मा व प्रिंसिपल अंकित भाटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 , 342 व किशोर न्याय की धारा 75 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं पीड़ित छात्रों और उनके अभिभावकों का आरोप है कि छात्रों की कोई गलती नहीं है और उन्हें बेवजह ही पूछताछ के लिए स्कूल में बुलाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. प्रिंसिपल ने ही उनकी वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details