बागपतः जनपद में सोमवार को 29 भू-माफिया पर पुलिस ने सोमवार को शिंकजा कसा है. कब्रिस्तान और वक्फ की जमीन को अवैध रूप से बेचने और निर्माण कराने वालों पर पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है. डीएम राज कमल यादव के निर्देश के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने शहर कोतवाली में धारा 420/467/468/471/120B के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.
डीएम राज कमल यादव के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि ऐसे भू माफिया को चिंन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. नगर पालिका परिषद (पुराना करबा बागपत) में खसरा संख्या 2879 व 2910 दोनो कब्रिस्तान और वक्फ की भूमि है. खसरा संख्या 2879 रकबा 3.540 हैक्टेयर भूमि स्थित मौजा नॉन जैस ए बागपत बांगर खेवट संख्या 69 श्रेणी 15 गैर मुमकीन मद संख्या 3 में कब्रिस्तान अंकित है. जो नगर पालिका परिषद बागपत की सीमा के अन्तर्गत है. यह जमींदारी क्षेत्र की भूमि है. वहीं, खसरा संख्या 2910 रकबा 0.9990 हैक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में कब्रिस्तान दर्ज है, जो खेवट नम्बर 68 बिलकीश फातमा बेगम की खेवट की भूमि है. खसरा संख्या 2910 के कुछ भाग पर प्लाट और रास्ता बना हुआ है, जो नगर पालिका परिषद बागपत की सीमा के अन्तर्गत स्थित है.