उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 घायल

यूपी के बागपत जिले में सोमवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट.

By

Published : Aug 4, 2020, 7:03 AM IST

बागपतःजिले में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में गुराना रोड का है. मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले.

जानकारी देते एएसपी अनित कुमार.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ एएसपी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को सीएचसी बड़ौत में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

साथ ही शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुराना रोड पर पुलिस बल तैनात कर दिया. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, अभी तक मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एएसपी अनित कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, जिसमें कुछ लोग चोटिल हुए हैं. सभी को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर फोर्स मौजूद है. जो तहरीर प्राप्त हुई है उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

इसे पढ़ें- श्रीराम मंदिर भूमि पूजन: विशेष सिक्योरिटी से लैस होगा आमंत्रण पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details