बागपत:जनपद के बड़ौत कस्बे में ग्राहकों को लेकर दो चाट विक्रेताओं में मारपीट हो गई. मारपीट का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सड़क पर हुए इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते 8 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 147/148/323/504/506 व 7 CLA एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.
खूनी संघर्ष में जमकर चले लाठी-डंडे
चाट विक्रेता हरेंद्र ने बताया कि उनकी लगभग 40-50 साल से चाट की दुकान है. उनके सामने एक नई चाट की दुकान अभी 1-2 महीने पहले ही खुली थी. जहां दूसरा पक्ष हरेंद्र के ग्राहकों को भड़काने लगा. जब हरेंद्र ने इसका विरोध किया दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.