उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: भू-माफियाओं से परेशान किसानों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर की इच्छा मृत्यु की मांग - किसानों ने की इच्छा मृत्यु की मांग

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भू-माफियाओं से परेशान किसानों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसानों का कहना है कि भू-माफियाओं ने उनके खेतों पर आने-जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है. मामले की शिकायत जिले के अधिकारियों से करने के बाद भी भू-माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

etv bharat
किसानों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र.

By

Published : Jan 25, 2020, 3:36 AM IST

बागपत: जिले में रास्ते का विवाद न सुलझने और भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई न होने से किसान परेशान हैं. परेशान होकर तीन किसानों ने राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. फिलहाल, एडीएम बागपत मामले की जांच कर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं.

किसानों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर की इच्छा मृत्यु की मांग.

मामला तहसील बडौत क्षेत्र के बावली गांव का है, जहां गांव में रहने वाले तीन किसान जोगिंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह और अभिलाष तोमर शुक्रवार को तहसील बडौत पहुंचे. उन्होंने एसडीएम को एक चिट्ठी देकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसानों का आरोप है कि उनके खेतों पर आने-जाने वाले रास्ते पर एक दबंग भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है, जिसके चलते उनकी गन्ने आदि की फसल खेतों में ही बर्बाद हो रही है. रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर वह पिछले 6 महीनों से जिले के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूपी के गौरवशाली इतिहास को किया याद

किसानों का आरोप है कि जब वह एसडीएम बडौत और तहसीलदार के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ बदसलूकी और उन्हें धक्के मरवाकर कार्यालय से बाहर निकलवा दिया. किसानों का कहना है कि अधिकारी भू-माफियाओं से मिलीभगत होने के कारण मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details