बागपत: जिले में रास्ते का विवाद न सुलझने और भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई न होने से किसान परेशान हैं. परेशान होकर तीन किसानों ने राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. फिलहाल, एडीएम बागपत मामले की जांच कर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं.
मामला तहसील बडौत क्षेत्र के बावली गांव का है, जहां गांव में रहने वाले तीन किसान जोगिंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह और अभिलाष तोमर शुक्रवार को तहसील बडौत पहुंचे. उन्होंने एसडीएम को एक चिट्ठी देकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसानों का आरोप है कि उनके खेतों पर आने-जाने वाले रास्ते पर एक दबंग भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है, जिसके चलते उनकी गन्ने आदि की फसल खेतों में ही बर्बाद हो रही है. रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर वह पिछले 6 महीनों से जिले के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है.