उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से वापस लौटे किसान जल्द दोबारा धरने में होंगे शामिल - बागपत के किसान धरने पर

कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलित हैं. दिल्ली में किसानों का धरना लगातार जारी है. यूपी के बागपत जिले में इस धरने से वापस आए किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वे दोबारा इस धरने में शामिल होंगे

किसान जल्द दोबारा धरने में होंगे शामिल
किसान जल्द दोबारा धरने में होंगे शामिल

By

Published : Dec 14, 2020, 8:13 AM IST

बागपत: जनपद से किसान आंदोलन में शामिल कुछ किसान वापस लौटकर गांव में सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं. दिल्ली गए कुछ किसान धरने पर बैठे किसानों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल और तिरपाल भी देकर आए हैं, जिससे कि किसान ठंड से अपना बचाव कर सकें. कृषि कानून पर किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और अपने खेतों के काम निपटाकर फिर दिल्ली में चल रहे धरने में शामिल होंगे.

किसानों से बातचीत

किसानों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे. सरकार से किसान किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं है. किसान सरकार से आमने-सामने की लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है.

सुनिए क्या कहते हैं किसान

किसान धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि गांव से बहुत किसान दिल्ली गए हैं. कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर गए थे. किसानों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल और तिरपाल भी देकर आए हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि तीन दिन वहां रहे, अब फिर दोबारा जाने का विचार है. कुछ घर पर काम आ गया था इस वजह से आ गए थे.

वहीं किसान ओमपाल ने बताया कि वह भी दिल्ली गए थे. खेती का काम ठप ही रहा, तब तक आगे गेहूं की बुआई भी करनी है. गन्ना भी खेत मे ऐसे ही खड़ा है. मिल से पर्ची आ रही है. अब पर्ची डालेंगे फिर जाएंगे. कुछ खाने का सामान भी लेकर जाएंगे. वही चलेंगे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. हमें तो फसल का दाम सही मिल जाए बस.

किसान श्रीनिवास ने बताया कि वह भी दिल्ली गए थे. पांच छह दिन रहे. गन्ना खेत में खड़ा है. वह भी निकालना है.

वहीं एक और किसान ने बताया कि वह दिल्ली गए थे. पांच दिन दिल्ली में रहे. अपना काम खत्म करके फिर दिल्ली जाएंगे. सभी किसान एक हैं. सरकार को ये कानून वापस लेना होगा. सब दिल्ली जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details