बागपत:एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ने किसानों के बकाया भुगतान करने को लेकर सख्त आदेश दे दिए. वहीं प्राइस सत्र शुरू होने के बाद भी जिले में तीनों शुगर मिलों पर 200 करोड़ रुपए बकाया है. ऐसे में दिवाली नजदीक होने के बावजूद भी किसानों के पास पैसा नहीं है, जिसके कारण किसान के परिवार अपना त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं. किसानों की समस्या को लेकर आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर किसानों का भुगतान नहीं होने पर सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मेरठ मंडल के कमिश्नर ने जल्दी भुगतान करने का आश्वासन दिया है.
बागपत: गन्ना पेराई शुरू होने से पहले नहीं हुआ किसानों का पेमेंट, तीन चीनी मिलों पर 200 करोड़ बकाया
उत्तर प्रदेश के बागपत में गन्ना किसानों की दिवाली में इस बार रौनक नहीं होगी. इसका कारण किसानों को उनका बकाया पैसा चीनी मिलों से न मिलना है, जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी है.
बकाया पैसा न मिलने से फीकी रहेगी किसानों की दिवाली
लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह जिले में किसानों से वादा करके गए थे की इलेक्शन से पहले पहले सभी किसानों का गन्ना बकाया भुगतान कर दिया जाएगा. लोकसभा चुनाव को बीते कई महीने हो गए, लेकिन अभी भी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया और तो और पिराई सत्र शुरू होने को है लेकिन 1 साल पहले का भी गन्ना भुगतान अभी तक किसानों का नहीं किया गया. जिले में रमाला, मलकपुर, बागपत शुगर चीनी मिलों पर 200 करोड़ रुपया से अधिक किसानों का भुगतान बकाया है. सरकार ने प्राइस सत्र शुरू होने से पहले बकाया भुगतान करने के आदेश दिए थे. लेकिन प्रशासन और सरकार चुप्पी साधे बैठी है. ऐसे में दिवाली त्योहार नजदीक है किसानों का गन्ना भुगतान न होने के कारण त्योहारों में रौनक नहीं आ पा रही है. आरएलडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार गन्ना किसानों का पेमेंट नहीं करती है तो हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि हम आंदोलन करके सड़कों पर उतर आएंगे.