बागपतः जिले में बढ़ती महंगाई और किसानों के उत्पीड़न को लेकर छपरौली कस्बे में चौबीसी खाप ने किसानों की पंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. इस बीच उन्होंने सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. किसानों ने पांच सिंतबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान संयुक्त मोर्चा की महापंचायत में ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.
छपरौली के तिरखानाथ शिव मंदिर में चौबीसी खाप की पंचायत में किसानों ने एकमत होकर पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया. पंचायत में किसानों ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है. कृषि कानून लाकर सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया है. अब हालात किसानों के चैन चिंता के बाहर हो चुके हैं. पंचायत में करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार किसानों की कट्टर विरोधी है. आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल निरंतर महंगे होते जा रहे हैं. सरकार ने गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है.