उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौबीसी खाप ने किसानों की पंचायत का किया आयोजन, केंद्र सरकार पर जमकर निकाली भड़ास

बढ़ती महंगाई, किसान उत्पीड़न और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. गुरुवार को बागपत के छपरौली कस्बे में चौबीसी खाप ने किसानों की पंचायत का आयोजन किया.

किसानों की पंचायत का आयोजन
किसानों की पंचायत का आयोजन

By

Published : Sep 2, 2021, 10:50 PM IST

बागपतः जिले में बढ़ती महंगाई और किसानों के उत्पीड़न को लेकर छपरौली कस्बे में चौबीसी खाप ने किसानों की पंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. इस बीच उन्होंने सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. किसानों ने पांच सिंतबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान संयुक्त मोर्चा की महापंचायत में ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.

छपरौली के तिरखानाथ शिव मंदिर में चौबीसी खाप की पंचायत में किसानों ने एकमत होकर पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया. पंचायत में किसानों ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है. कृषि कानून लाकर सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया है. अब हालात किसानों के चैन चिंता के बाहर हो चुके हैं. पंचायत में करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार किसानों की कट्टर विरोधी है. आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल निरंतर महंगे होते जा रहे हैं. सरकार ने गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है.

इसे भी पढ़े-राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे हिंदूवादियों को नहीं मिली ताजमहल में एंट्री, किया प्रदर्शन

किसानों की 5 तारीख में पंचायत होने जा रही है. उसी को लेकर पंचायत रखी गई है. सरकार को 5 साल होने जा रहे हैं. पिछले साल का भी किसानों का गन्ने का बकाया आज तक बाकी है. पिछले वर्ष का भुगतान का मतलब ही नहीं है, बिजली के रेट जो इस सरकार से पहले 300 और 200 आते थे. वो इस सरकार के आने के बाद दो-दो हजार और ढाई-ढाई हजार रुपये बिजली के रेट बढ़ा दिए हैं. सरकार ने बिजली के रेट कई गुना बढ़ा दिए हैं. ये सरकार फांसी का फंदा तैयार करके किसान और मजदूर को लटकाने का काम कर रही है. इसी के विरोध में किसानों की पंचायत है. आने वाले समय मे भयानक परिणाम होंगे जो इस सरकार के सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details