उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनपथ पर किसान करेंगे विरोध परेड, रिहर्सल शुरु

यूपी के बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 B पर बैठे किसानों ने 26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि वह कृषि कानून को रद्द कराकर ही दम लेंगे.

पीटी रिहर्सल करते किसान.
पीटी रिहर्सल करते किसान.

By

Published : Jan 21, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:51 AM IST

बागपत: कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी की परेड़ में शामिल होने के लिए किसानों ने अब पीटी रिहर्सल भी शुरू कर दी है. किसानों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 B पर बड़ौत में औद्योगिक पुलिस चौकी के पास चल रहे धरने के 33वें दिन पीटी की रिहर्सल की.

पीटी रिहर्सल करते किसान.

किसानों का कहना है कि वह कृषि कानून को रद्द कराकर ही दम लेंगे. आरएलडी नेता संजीव मान ने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अब किसान ही नहीं, बल्कि मजदूर और अन्य वर्ग के लोग भी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का यह धरना जारी रहेगा. संजीव मान ने कहा कि आरएलडी भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर संघर्ष कर रही है. वहीं आरएलडी के पूर्व विधायक डॉ. अजय तोमर का कहना है कि 25 तारीख को 5 हजार ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details