बागपत:जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में ढिकौली गांव के पास के किसानों ने बुधवार को कृषि कानून को वापस लेने की मांग के साथ सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया. हवन में आहुतियां देने के बाद किसान 48 घंटे के उपवास पर बैठे गए. किसानों ने उपवास के बाद नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर तिरंगा यात्रा निकाले जाने का एलान किया है. किसान घर-घर जाकर तिंरगा भी बाटेंगे. इसके बाद 25 जनवरी को किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच करेंगे.
56 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठें हैं किसान
सोमेन्द्र ढाका ने कहा कि देश के लाखों किसान पिछले 56 दिनों से दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए हैं. लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने जो रवैया अपनाया हुआ है हम लोग उसके विरोध में गाजीपुर सिंघु बॉर्डर पर शामिल होने जा रहे हैं. बुधवार को सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन करते हुए गांव के कुछ लोगों ने 48 घंटे का उपवास रखा है. 2 दिनों के सामूहिक उपवास के बाद 23 और 24 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकला जाएगा. वहीं 25 जनवरी को सुबह दिल्ली के लिए कुछ लोग रवाना होगें.
इस दौरन उन्होंने कहा कि हम किसान भाइयों के साथ हैं और जब-जब संयुक्त किसान मोर्चे का आह्वान होता रहेगा तब-तब आन्दोलन में भागेदारी देते रहेंगे. गांव-गांव में जागृति फैलाएंगे. गांवों के हर घर से लोग इस आंदोलन में जुड़ रहे है. उन्होंने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि अन्न दाताओं की बात को मान लें और किसान विरोधी जो कानून पारित किए हैं उसे वापस लेलें.