बागपत: जिले में नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में किसान लामबंद हो रहे हैं. रविवार को रठौड़ा गांव में किसानों ने पंचायत का आयोजन किया. इसमें किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी कि नलकूपों पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे.
रठौड़ा गांव में आयोजित पंचायत में किसानों ने कहा कि ऊर्जा निगम नलकूपों पर मीटर लगाने पर आमदा है. लेकिन, किसानों की आय इतनी नहीं है कि वह नलकूपों पर मीटर का भार सहन कर सकें. सरकार किसानों के विरोध में कुछ न कुछ नया काम कर रही है. सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना चाहिए कि वह जो कर रही है उसमें किसानों को फायदा है या नुकसान.