बागपत: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 57 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. मांग पूरी ना होने पर किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का जो एलान किया था उसको लेकर बागपत से किसान दिल्ली रवाना हुए हैं. बरवाला गांव के किसान नारेबाजी करते हुए गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे. किसानों ने एलान कर दिया है कि यदि जरूरत पड़ी तो वो सड़के जाम भी कर देंगे. दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकलने की बात किसान पहले ही कह चुके हैं.
बागपत: गाजीपुर बॉर्डर के लिए किसान खाद्यान लेकर रवाना - किसान गाजीपुर बॉर्डर रवाना
यूपी के बागपत जिले में किसान खाद्यान लेकर रवाना गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो चुके हैं. किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ पहले से धरने पर बैठे किसानों के लिए खाद्यान लेकर जा रहे हैं.
किसानों के ये तेवर ऐसे वक्त में दिख रहे हैं जब कल फिर किसान संगठनों और सरकार के बीच वार्ता होनी है, अभी तो एक गांव के किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ पहले से धरने पर बैठे किसानों के लिए खाद्यान लेकर जा रहे हैं, जबकि वक्त नजदीक आने पर कई और गांव के किसान दिल्ली जाएंगे. यानी कल वार्ता सफल नहीं रही तो सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती है. वहीं ढिकोली गांव में भी किसान बीते कल से 48 घण्टे के लिए उपवास पर बैठे हुए हैं और 25 जनवरी को बडी संख्या में दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं. वहीं दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 पर चल रहे किसानों के धरने पर पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर पांच हजार ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली जाने का एलान कर चुके हैं. ऐसे में कोई हल नहीं निकला तो आने वाले दिनों में सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.