बागपतः जनपद में कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली को घेरने के लिए आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ जहां दिल्ली में किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है तो वहीं दिल्ली से सटे जनपदों में भी किसान प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-709 बी पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून की प्रतियां भी जलाईं.
किसानों ने लगाया जाम, जलाईं कृषि कानून की प्रतियां
बागपत जनपद में कृषि कानून के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली से सटे जनपदों में भी किसान प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. जिसके चलते किसानों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-709 बी पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कृषि कानून की प्रतियों को भी जलाया गया.
आपको बता दें कि किसानों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-709 बी पर खेकड़ा थाना क्षेत्र की पाठशाला पुलिस चौकी के पास जाम लगा दिया था. किसानों ने दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर करीब आधा घण्टे तक जाम लगाए रखा. उसके बाद किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
जलाईं कृषि कानून की प्रतियां
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि कानून में भी प्रवधान होने के बाद भी किसानों का समय पर गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है. किसानों ने कहा कि सरकार हिन्दू-मुसलमान कर लड़ाना जानती है. कोई नीति, कोई नियत सरकार के पास नहीं है. प्रतियां इसलिए जलाईं हैं कि मोदी सरकार ने जो जबरदस्ती कानून पास किए हैं, उस कानून को हम मानने से इनकार करते हैं. आगे जैसे किसान नेताओं का आह्वान होगा, हम उनके साथ हैं.